• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona bomb explodes again in Marathwada, 3473 new cases and 13 deaths
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मार्च 2021 (08:38 IST)

मराठवाड़ा में फिर फूटा Corona बम, 24 घंटे में 3473 नए मामले, 13 की मौत

मराठवाड़ा में फिर फूटा Corona बम, 24 घंटे में 3473 नए मामले, 13 की मौत - Corona bomb explodes again in Marathwada, 3473 new cases and 13 deaths
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,473 नए मामले सामने आए और इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई।
 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1251 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हुई है।

 
इसके बाद नांदेड़ में 697 नए मामले और 5 की मौत, जालना में 567 मामले और 2 की मौत, हिंगोली में 48 मामले और 1 व्यक्ति की मौत हुई। बीड़ जिले में 294 मामले दर्ज किए गए, लातूर में 242 मामले, परभणी में 215 मामले तथा उस्मानाबाद में 119 मामले सामने आए हैं।

इस बीच, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों को जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए लोगों से कहा। उन्होंने लोगों से इसके दुष्प्रभावों को लेकर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि यह टीका सुरक्षित है और इसे लगवाना आवश्यक है।
 
ये भी पढ़ें
Weather Alert: राजस्थान के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश, आगामी 3-4 दिनों तक वर्षा की संभावना