• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus in Marathwara
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (10:50 IST)

मराठवाड़ा में बढ़ा कोरोनावायरस का प्रकोप, 24 घंटे में 3,332 नए मामले, 32 की मौत

मराठवाड़ा में बढ़ा कोरोनावायरस का प्रकोप, 24 घंटे में 3,332 नए मामले, 32 की मौत - CoronaVirus in Marathwara
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,332 नए मामले सामने आये और 32 मरीजों की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1335 नए मामले सामने आए और 27 लोगों की मौत हो गई।
 
इसके बाद नांदेड़ में 597 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हो गई। जालना में 552 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हो गई।
 
बीड में 266 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई। हिंगोली में 54 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई। परभणी में 235 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। लातूर में 179 और उस्मानाबाद में 94 मामले सामने आए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
Corona India Update : कोरोना के 35,871 नए मामले, 24 घंटे में बढ़े करीब 18,000 एक्टिव केसेस