शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 2 february
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (11:16 IST)

भारत में कोविड-19 के 8,635 नए मामले, 9 माह बाद एक दिन में 100 से कम की मौत

भारत में कोविड-19 के 8,635 नए मामले, 9 माह बाद एक दिन में 100 से कम की मौत - CoronaVirus India Update : 2 february
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,635 नए मामले सामने आए जो पिछले आठ महीने में सबसे कम हैं, वहीं करीब नौ महीने के बाद संक्रमण से मौत के दैनिक मामलों की संख्या भी 100 से नीचे पहुंच गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,07,66,245 हो गई है तथा संक्रमण से मौत के 94 नए मामलों के साथ ही कुल मृतक संख्या 1,54,486 पर पहुंच गई है।
 
संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 1,04,48,406  हो गई है जिससे राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.05 हो गई है, वहीं कोविड-19 से मृत्यु की दर कम होकर 1.43  फीसदी हो गई है। देश में लगातार 14वें दिन उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या दो लाख से नीचे बनी हुई है।
 
आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 1,63,353 लोग कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार करा रहे हैं जो कुल संक्रमितों का 1.52 प्रतिशत हैं।
 
भारत में 7 अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, एक फरवरी तक कुल 19,77,52,057 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 6,59,422 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में 6 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन, पुलिस, ननि, जिला प्रशासन के लगभग 3 लाख कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन