• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Traffic ban in Uttarakhand removed
Last Updated : रविवार, 31 जनवरी 2021 (17:04 IST)

उत्तराखंड में Corona के चलते लगी रोकें हटीं, हर कोई बेरोकटोक आ सकता है प्रदेश

उत्तराखंड में Corona के चलते लगी रोकें हटीं, हर कोई बेरोकटोक आ सकता है प्रदेश - Traffic ban in Uttarakhand removed
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों व अन्य लोगों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराने की व्यवस्था समाप्त कर दी है।राज्यभर में कंटेनमेंट जोन से बाहर सब कुछ अनलॉक कर दिया गया है, लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों, बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनने, शारीरिक दूरी और सैनिटाइज के नियमों का पालन न करने पर सख्ती बरतने की भी बात कही है।

स्वीमिंग पूल के लिए खेल मंत्रालय, सिनेमाघरों में 50 फीसदी से ज्यादा सीटों के इस्तेमाल के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय और प्रदर्शनी के लिए वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी की जाने वाली एसओपी के आधार पर ही छूट प्रदेश में दी जाएगी। कोरोना संक्रमण की निगरानी के लिए आरोग्य सेतु ऐप की व्यवस्था में कोई छूट नहीं दी गई है। यह व्यवस्था पूर्व की भांति रहेगी।

एसओपी में सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर लगे प्रतिबंधों में छूट दी है। कंटेनमेंट जोन के बाहर सामाजिक, धार्मिक, खेल, मंनोरजन से जुड़े आयोजनों में लोगों की मौजूदगी तय करने का अधिकार जिलों में जिलाधिकारियों को दे दिया गया है।