शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 13 october
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (10:20 IST)

CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 15,823 नए मामले, 226 की मौत

CoronaVirus India Update :  देश में कोरोना के 15,823 नए मामले, 226 की मौत - CoronaVirus India Update :  13 october
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,823 नए मामले सामने आए, 22844 लोग रिकवर हुए और 226 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,40,01,743 हो गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06% हो गई है। अब तक 96 करोड़ 43 लाख 79 हजार 212 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 226 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,189 हो गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,07,653 रह गई, जो कुल मामलों का 0.61% है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 7,247 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06 % हो गई है।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58,63,63,442 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,25,399 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। अभी तक कुल 3,33,42,901 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि महामारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 96.43 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
देश में 23 जून को 3 करोड़ के पार चले गए थे। 4 माह में करीब 40 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हालांकि इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हुई और महामारी को मात देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी।
 
ये भी पढ़ें
Live Updates : लखीमपुर मामले में राष्‍ट्रपति से मिले राहुल-प्रियंका