मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus in Indore
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (08:09 IST)

इंदौर में फिर बढ़े Corona के मामले, 78 नए मरीज सामने आए

इंदौर में फिर बढ़े Corona के मामले, 78 नए मरीज सामने आए - CoronaVirus in Indore
इंदौर। देश के रेड जोन में शामिल इंदौर में मंगलवार को कोरोनावायरस के 78 नए मरीज सामने आए। लेकिन 3 नई मौतों के बाद कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 239 हो गया। देर रात जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4954 हो गई।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि मंगलवार को टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 1682 रही, जिसमें से 78 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1588 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि मंगलवार को हमें कुल 1692 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 94 हजार 545 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। बुधवार को 57 मरीजों को उपचार के बाद छुट्‍टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 3838 हो चुकी है।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 867 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से बुधवार को 44 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर इन स्थानों से अब तक 4660  व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 
ये भी पढ़ें
जयपुर की कंपनी ने वीडियो कॉल ऐप बनाया, एकसाथ 2,000 लोग हो सकते हैं शामिल