गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. जयपुर की कंपनी ने वीडियो कॉल ऐप बनाया, एकसाथ 2,000 लोग हो सकते हैं शामिल
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (08:16 IST)

जयपुर की कंपनी ने वीडियो कॉल ऐप बनाया, एकसाथ 2,000 लोग हो सकते हैं शामिल

Video Conferencing App
नई दिल्ली। जयपुर की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी डेटा इंजेनियस ग्लोबल ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग ऐप 'वीडियोमीट' विकसित किया है। कंपनी का दावा है कि इसके जरिए एक साथ 2,000 लोग ऑनलाइन बैठक कर सकते हैं।
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय दत्ता ने कहा कि इस ऐप के जरिए एक सत्र में लोगों के ऑलाइन भाग लेने को लेकर कोई सीमा नहीं है, क्योंकि यह उपयोगकर्ता के पास 'बैंडविड्थ' और 'होस्टिंग' की उपलब्ध सुविधा पर निर्भर करेगा।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया और हमने यह ऐप बनाया। इस ऐप के जरिए राजनीतिक रैली भी की जा सकती है। हालांकि बड़ी क्षमता में लोगों की भागीदारी को लेकर उच्च क्षमता के सर्वर जैसे आईटी संसाधन की जरूरत होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर