• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaUpdatesInIndia
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मार्च 2020 (16:28 IST)

भारत में 1 दिन 3 मौतें, पटना में 38 साल के मरीज की मौत

भारत में 1 दिन 3 मौतें, पटना में 38 साल के मरीज की मौत - CoronaUpdatesInIndia
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी। इसका असर देश में दिखाई दे रहा है। भारत में एक दिन में 3 मौत हो गई। भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 350 पहुंच गई है।

पटना में 38 वर्षीय व्यक्ति, सूरत में 67 वर्षीय और मुंबई में 63 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है।
 
मुंबई में शनिवार रात 63 साल के एक मरीज की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक मरीज को  डायबिटीज, हाईब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी थी।
 
शनिवार रात ही पटना में 38 साल के सैफ अली की मौत हो गई। मुंगेर का रहने वाला सैफ हाल ही में कतर से लौटा था।
 
खबरों के अनुसार सैफ 20 मार्च को एम्स में भर्ती हुआ था। सैफ डायबिटीज का मरीज था, उसकी किडनी भी खराब थी। 60 साल से कम उम्र में मौत का यह पहला मामला है। रविवार को गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई।
 
खबरों के मुताबिक बुजुर्ग अस्थमा के मरीज थे और दोनों किडनी फेल हो गई थीं। बुजुर्ग 4 दिन से अस्पताल में भर्ती थे।
ये भी पढ़ें
म्यूचुअल फंड योजनाओं पर कोरोना का असर, रिटर्न में 25 फीसदी की गिरावट