शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus : Rahul Gandhi interaciton with Ashish Jha
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (11:01 IST)

राहुल से बोले आशीष झा, कोरोना 12 से 18 महीने की समस्या, 2021 से पहले नहीं मिलेगा छुटकारा

Covid-19
नई‍ दिल्ली। दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच हार्वर्ड में स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशीष झा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि कोविड-19 ‘12 से 18 महीने की समस्या’ है, इससे 2021 से पहले छुटकारा नहीं मिलने वाला।
 
झा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अब जब अर्थव्यवस्था खुल गई है, आपको भरोसा पैदा करना होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों में बहुत तेजी से जांच करने की रणनीति की आवश्यकता है।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों के विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त विशेषज्ञों के साथ कांग्रेस नेता राहुल द्वारा किए गए संवादों की श्रृंखला में यह तीसरी बातचीत थी।
 
इससे पहले राहुल ने हाल ही में विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ बात की थी।
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप से बचने के लिए लॉकडाउन पूरी तरह से विफल रहा है।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : कोरोना से महाराष्‍ट्र में 97 लोगों की मौत, गुजरात में गई 27 की जान