• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus indore
Written By भाषा
Last Modified: रविवार, 29 मार्च 2020 (18:36 IST)

कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

Corona virus
इंदौर। कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
 
सरकारी महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की डीन ज्योति बिंदल ने रविवार को बताया कि शहर के रानीपुरा क्षेत्र में रहने वाले 70 वर्षीय पुरुष ने कल शनिवार को एक सरकारी अस्पताल में दम तोड़ा।
 
उन्होंने बताया कि मरीज कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हुआ था। हालांकि इस संक्रमण को लेकर उसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।
 
बिंदल ने कहा कि जब तक यह जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक मरीज की मौत को कोरोनो वायरस संक्रमण से जोड़ना उचित नहीं होगा।
 
उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। इस मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को अस्पताल के अलग वार्ड में सावधानी के तौर पर भर्ती कर लिया गया है।
 
मध्यप्रदेश में इंदौर कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। अब तक मिली रिपोर्टों के मुताबिक इंदौर के 20 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के बीच जारी है पलायन, मजदूर बोले- बिना काम जीना मुश्किल