रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. centre asks sates to effectively seal state and dist borders to stop movement of migrant workers during lockdown
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मार्च 2020 (17:18 IST)

Lockdown in india : लोगों के पलायन पर सख्त केंद्र सरकार, राज्यों को आदेश- सारी सीमाएं करें सील

Lockdown in india : लोगों के पलायन पर सख्त केंद्र सरकार, राज्यों को आदेश- सारी सीमाएं करें सील - centre asks sates to effectively seal state and dist borders to stop movement of migrant workers during lockdown
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ाई में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच कई राज्यों से लोगों के पलायन की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही थीं। इसमें संक्रमण से बेपरवाह लोग हजारों की संख्‍या में इकट्ठे होकर अपने गांवों की ओर पलायन कर रहे थे। इसे लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं।
 
केंद्र ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनों से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों की आवाजाही को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से राज्य और जिलों की सीमा सील करने को कहा है और आगाह किया कि पाबंदी का उल्लंघन करने वालों को 14 दिन के लिए पृथक केंद्र भेजा जाएगा।
 
मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उनसे सुनिश्चित करने को कहा कि शहरों में या राजमार्गों पर आवाजाही नहीं हो क्योंकि लॉकडाउन जारी है।
 
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में प्रवासी कामगारों की आवाजाही हो रही है।
 
निर्देश जारी किए गए हैं कि राज्यों और जिलों की सीमा को प्रभावी तरीके से सील करना चाहिए।
राज्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि शहरों में या राजमार्गों पर लोगों की आवाजाही नहीं हो। केवल सामान को लाने-ले जाने की अनुमति होनी चाहिए।
 
सरकारी बयान में कहा गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों और इस अवधि में यात्रा करने वालों को सरकारी पृथक केंद्र में 14 दिन के लिए भेज दिया जाएगा।
 
अधिकारी ने बताया कि इन निर्देशों का पालन करवाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की निजी तौर पर जिम्मेदारी बनती है।
 
केंद्र सरकार के दोनों आला अधिकारियों ने सभी राज्यों के पुलिस और प्रशासन के प्रमुखों से प्रवासी कामगारों सहित जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाना और रहने के लिए सभी इंतजाम करने के लिए कहा।
 
 
कैबिनेट सचिव और गृह मंत्रालय के अधिकारी राज्य के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
 
कैबिनेट सचिव और गृह सचिव ने मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ शनिवार शाम के साथ रविवार सुबह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस की ।
 
केंद्र सरकार ने राज्य आपदा मोचन बल के कोष के इस्तेमाल करने को लेकर आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया कि राज्यों के पास इस संबंध में समुचित कोष उपलब्ध हैं।
 
बिना कटौती के वेतन के निर्देश : राज्यों से लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके कार्यस्थल पर बिना किसी कटौती के समय पर वेतन भगुतान करने के लिए भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
 
बयान में कहा गया कि इस अवधि में मकान के किराए में भी बदलाव नहीं होना चाहिए। मजदूरों या छात्रों से जो लोग परिसर खाली करने को कहेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में 106 नए मामले सामने आए, 6 की मौत