गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona-infected patient in Indore stunned by fleeing hospital
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मार्च 2020 (17:00 IST)

इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों के भागने से मचा हड़कंप, प्रबंधन पर उठे सवाल

Corona virus
मध्‍य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहा जाने वाला इंदौर अब कोरोना महामारी को लेकर हाई रि‍स्‍क सिटी में पहुंच चुका है। इसी बीच आज यहां इलाज के लिए लाए गए एक कोरोना पॉ‍जिटिव और एक संदिग्‍ध के अस्‍पताल से भाग जाने से खलबली मच गई, जिससे प्रबंधन पर भी सवाल उठने लगे हैं।

खबरों के अनुसार, यहां के मनोरमा राजे टीबी अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव है और एक संदिग्ध मरीज जिनका इलाज चल रहा था, अस्‍पताल से मौका पाकर भाग गए थे। तत्काल इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई। बाद में काफी मशक्‍कत के बाद दोनों उनके रिश्‍तेदार के यहां मिले, जहां से उन्‍हें उनके रिश्‍तेदारों सहित अस्‍पताल लाया गया।

इनमें कोरोना के लक्षण नजर आने पर सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं दूसरी ओर नगर निगम अब इन मरीजों द्वारा भागने के दौरान किए गए प्रभावित क्षेत्र को सैनिटाइज कर रही है। इस मामले की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने भी की है।

डॉ. जड़िया के अनुसार, इंदौर जिले में शनिवार रात को 4 पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है, जिनमें से एक की मौत हो गइ है। वहीं उज्जैन जिले को मिलाकर यह संख्या 24 हो गई है। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है।

डॉ. जड़िया के अनुसार, दोनों मरीज खजराना स्थित अपने घर पहुंचने के बजाय अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें
Truth of Indore: हिंदुस्‍तान के सबसे साफ शहर इंदौर का ‘कोरोना सच’