मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus india update : 20 april
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (11:27 IST)

8 माह बाद 24 घंटे में कोरोना के 12,500 से ज्यादा नए मामले, 40 की मौत

8 माह बाद 24 घंटे में कोरोना के 12,500 से ज्यादा नए मामले, 40 की मौत - corona virus india update : 20 april
भारत में कोरोना मरीजों की संख्‍या 4.48 करोड़ पार
65,000 से ज्यादा एक्टिव मरीज
दैनिक दर 5.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.32 प्रतिशत
 
CoronaVirus India Update: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए मामले सामने आए। करीब आठ महीने बाद 24 घंटे में कोरोना के इतने नए मरीज मिले हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4.48 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 42 लाख 61 हजार 476 लोग स्वस्थ हो गए, 5 लाख 31 हजार 230 लोगों की मौत हो गई और 65 हजार 286 लोगों का इलाज जारी है।
 
पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 40 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े गए हैं।
 
भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.32 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। 0.15 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,28,332 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
 
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे। 20 अप्रैल को 2023 को कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 4.48 करोड़ पार हो गई।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल के दाम 83 डॉलर के आसपास, जानिए पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव