• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona alert in bengal
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (14:31 IST)

बंगाल में कोरोना अलर्ट, भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की अपील

बंगाल में कोरोना अलर्ट, भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की अपील - corona alert in bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 परामर्श जारी कर बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचने का आग्रह किया है। विभाग ने लोगों से कहा है कि अगर गले में दर्द, खांसी या जुकाम है तो कोविड की जांच कराएं और संक्रमित पाए जाने की सूरत में एक हफ्ते तक घर में क्वारंटाइन में रहें।
 
परामर्श में कहा गया है कि राज्य में फैले कोरोनावायरस के मौजूदा स्वरूप की वजह से संक्रमण के हल्के लक्षण होते हैं लेकिन यह संक्रमण कुछ मामले में खासकर बुजुर्गों, पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों की जटिलाओं में इज़ाफा कर सकता है।
 
परामर्श के मुताबिक यह बुजुर्गों के अलावा दिल, गुर्दा, जिगर, फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित या मुधमेह से ग्रस्त लोगों की जटिलताओं को बढ़ा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिन लोगों ने कोविडरोधी टीके की एहतियाती खुराक नहीं लगवाई है, वे इस अवश्य और बिना विलंब किए लगवाएं। परामर्श में संवेदनशील लोगों से कहा गया है कि जहां तक मुमकिन हो, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
 
विभाग ने बुजुर्गों, अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों और गर्भवती महिलाओं से बुखार, ज़ुकाम और खांसी से पीड़ित लोगों से दूर रहने को कहा है। परामर्श में साबुन से बार-बार हाथ धोने या सैनिटाइजर से हाथों को साफ करने को भी कहा गया है। साथ में लोगों से अपील की गई है कि सार्वजनिक जगहों पर न थूकें। विभाग ने लोगों से कहा है कि अगर गले में दर्द, खांसी या जुकाम है तो कोविड की जांच कराएं और संक्रमित पाए जाने की सूरत में एक हफ्ते तक घर में क्वारंटाइन में रहें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत, चीन को पीछे छोड़ा