मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona's C.1.2 Variant May Be More Contagious
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (00:30 IST)

सावधान! ज्यादा संक्रामक हो सकता है Corona का C.1.2 वैरिएंट

सावधान! ज्यादा संक्रामक हो सकता है Corona का C.1.2 वैरिएंट - Corona's C.1.2 Variant May Be More Contagious
मुंबई। दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य देशों में पाया गया कोरोनावायरस (Coronavirus) का एक नया स्वरूप सी.1.2 वायरस के पहले के स्वरूपों की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है और कोविड-19 टीके द्वारा प्रदान किए जाने वाले सुरक्षा कवच को भेद सकता है।

संक्रामक रोग विशेषज्ञ और महाराष्ट्र कोविड-19 कार्यबल के सदस्य डॉ. वसंत नागवेकर ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। डॉ. नागवेकर ने कहा कि कोरोनावायरस के नए स्वरूप की उत्परिवर्तन दर वायरस के अन्य स्वरूपों के मुकाबले दोगुणा अधिक है।
हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के इस नए स्वरूप के बारे में अभी बहुत कम जानकारी ही उपलब्ध है और इसके विस्तृत अध्ययन की आवश्यकता है। डॉ. नागवेकर ने एक वक्तव्य में कहा, सार्स-कोव-2 वायरस के एक नए स्वरूप सी.1.2 की दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य देशों में पहचान की गई है।
इसको लेकर चिंता जताई जा रही है कि यह अधिक संक्रामक हो सकता है और कोविड-19 टीके द्वारा प्रदान किए जाने वाले सुरक्षा कवच को भेद सकता है। कोरोनावायरस का यह स्वरूप पहले पाए गए अन्य स्वरूपों की अपेक्षा अधिक तेज गति से उत्परिवर्तन करता है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
तूफान ‘इडा’ के प्रभाव से न्यूयॉर्क में भारी बारिश, कम से कम 18 लोगों की मौत