गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ZyCov-D, corona, corona vaccine, three dose,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (17:28 IST)

Coronavirus: जायडस कैडिला की 3 डोज वाली वैक्सीन को केंद्र सरकार की मंजूरी

Coronavirus: जायडस कैडिला की 3 डोज वाली वैक्सीन को केंद्र सरकार की मंजूरी - ZyCov-D, corona, corona vaccine, three dose,
नई दि‍ल्‍ली, कोरोना महामारी के खिलाफ देश में चल रहे वैक्सीनेशन में अब एक और वैक्सीन जुड़ गई है। फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।

इस वैक्सीन का नाम ZyCov-D है। ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया की एक्सपर्ट कमेटी ने इस वैक्सीन को शुक्रवार को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। कमेटी ने फार्मा कंपनी से इस वैक्सीन के 2 डोज के प्रभाव का अतिरिक्त डेटा भी मांगा है।

जेनेरिक दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने ZyCoV-D के इमरजेंसी यूज की अनुमति के लिए बीती 1 जुलाई को आवेदन किया था। ये आवेदन 28 हजार वॉलंटियर्स पर किए गए आखिरी स्टेज के ट्रायल के आधार पर किया था। वैक्सीन का एफिकेसी रेट 66.6 प्रतिशत सामने आया था। यह भी कहा गया है कि ये वैक्सीन 12 से 18 आयु वर्ग के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि अभी तक इसके ट्रायल डेटा का रिव्यू नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें
तालिबान ने महिला पत्रकारों से कहा- तुम महिला हो, घर जाओ