मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona recovery rate in India 74.30 percent
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अगस्त 2020 (02:02 IST)

देश में Corona रिकवरी दर 74.30 प्रतिशत, 62 हजार से ज्‍यादा लोग हुए स्‍वस्‍थ

देश में Corona रिकवरी दर 74.30 प्रतिशत, 62 हजार से ज्‍यादा लोग हुए स्‍वस्‍थ - Corona recovery rate in India 74.30 percent
नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 62282 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 74 प्रतिशत के पार 74.30 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 62,282 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और अब तक संक्रमण मुक्त हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 21 लाख के पार 21,58,946 हो गई है।

मंत्रालय ने आज बताया कि अब तक रोगमुक्त हुए व्यक्तियों तथा संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या के बीच का फासला बढ़कर 14,66,918 हो गया है। देश के 33 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना रिकवरी दर 50 प्रतिशत से अधिक है।

दिल्ली में रिकवरी दर सर्वाधिक 90.10 प्रतिशत है। हरियाणा में 84.00 प्रतिशत, तमिलनाडु में 83.50 प्रतिशत, गुजरात में 79.40 प्रतिशत, तेलंगाना में 77.40 प्रतिशत, राजस्थान में 76.80 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 76.50 प्रतिशत, बिहार में 76.30 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 75.80 प्रतिशत और जम्मू कश्मीर में 75.60 प्रतिशत है।

मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 68,898 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 29,05,823 हो गई है, हालांकि 20 अगस्त को 62,282 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 983 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 5,633 की कमी आई है। देशभर में इस समय कोरोना संक्रमण के 6,92,028 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र में 20 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 12,243 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 8,846, कर्नाटक में 6,231,उत्तर प्रदेश में 5,863, तमिलनाडु में 5,742, बिहार में 3,256, पश्चिम बंगाल में 3,126, असम में 2,772, तेलंगाना में 1,781, ओडिशा में 1,641, राजस्थान में 1,227 संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं।
इसके अलावा केरल में 1,217, गुजरात में 1,123, मध्य प्रदेश में 1,065, दिल्ली में 1,059, झारखंड में 882, हरियाणा में 737, जम्मू कश्मीर में 728, छत्तीसगढ़ में 554, गोवा में 350, पंजाब में 334, पुड्डुचेरी में 322, उत्तराखंड में 301, नागालैंड में 215, मणिपुर में 117, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 109 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।(वार्ता)