कोरोना वायरस ने फिर कानपुर में दी दस्तक, 2 महिलाएं संक्रमित
कानपुर। कानपुर में 4 महीने के बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। जिला जेल में बंद महिला व विनायकपुर निवासी वृद्धा में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जेल में कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है।
वहीं, सीएमओ ने रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) भेजकर संक्रमित महिलाओं के संपर्क में आने वालों के लोगों के जांच करने के निर्देश दिए हैं। विनायकपुर की महिला ने 'कोरोनारोधी वैक्सीन की तीनों डोज और महिला बंदी ने दोनों डोज लगवा रखी हैं।
सर्दी जुकाम से थी पीड़ित : कानपुर के जिला जेल की बैरक 5 में बंद 60 वर्षीय महिला क्रानिक किडनी फेल्योर की मरीज है। वह शनिवार को डायलिसिस के लिए आई थीं। उन्हें तेज बुखार के साथ खांसी-जुकाम भी था। जिसके चलते डॉक्टरों ने डायलिसिस से पहले कोरोना की जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। तो वही विनायकपुर में रहने वाली 69 वर्षीय वृद्धा भी खांसी जुखम से पीड़ित थी। जिसके चलते डॉक्टरों के निर्देश पर निजी लैब से वृद्ध महिला की भी जांच करवाई गई थी। निजी लैब से आई रिपोर्ट में वृद्ध महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिला जेल में होगी सैंपलिंग : सीएमओ डॉ.आलोक रंजन ने बताया कि महिला बंदी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद महिला के संपर्क में आई अन्य महिलाओं की की भी जांच करवाई जा रही है। इस साथ ही विनायकपुर में रहने वाली वृद्ध महिला मे भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके चलते उनके पति, चालक, दो नौकरों के साथ साथ आसपास रहने वाले 10 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।