मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona cases in India on 10 march
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 मार्च 2021 (11:45 IST)

महाराष्ट्र में फिर कोरोना के 11000 से ज्यादा नए मामले, 52,556 की मौत

महाराष्ट्र में फिर कोरोना के 11000 से ज्यादा नए मामले, 52,556 की मौत - corona cases in India on 10 march
नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आई तेजी के बीच सक्रिय मामलों में फिर से कमी आ रही है। देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही सामने आ रहे हैं। इसके बाद केरल का नंबर है।
 
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में आज फिर 11 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2311 घटने से इनकी संख्या घटकर 96,548 हो गई है। राज्य में 12,182 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,89,294 लाख पहुंच गई है जबकि 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,556 हो गया है।
 
केरल में मंगलवार को कोरोनावायरस के 2,316 के नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि इस दौरान 4,386 मरीज बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। 
 
पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी लेकिन अब इसमें कमी नजर आ रही है । पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 2864 की कमी आई है जबकि मंगलवार को 1285 की कमी दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या एक बार फिर 100 से ऊपर 133 दर्ज की गई है। मंगलवार को यह संख्या 77 दर्ज की गई जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम थी। सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 17,921 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11262707 हो गई। पिछले 24 घंटों में 20,652 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,20,046 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2864 से घटने से 1,84,598 हो गये हैं। इसी अवधि में 133 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,063 हो गयी है।
 
देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.95 और सक्रिय मामलों की घटकर दर 1.40 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री