• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoroanaVirus India Update : 15 october
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (11:19 IST)

CoronaVirus India Update : 24 घंटों में कोरोना के 16,862 नए मामले, 216 दिनों में सबसे कम एक्टिव मरीज

CoronaVirus India Update : 24 घंटों में कोरोना के 16,862 नए मामले, 216 दिनों में सबसे कम एक्टिव मरीज - CoroanaVirus India Update : 15 october
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,862 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,37,592 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,03,678 हो गई, जो 216 दिन में सबसे कम है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 379 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,814 हो गई। देश में लगातार 21 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 110 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
 
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घट कर 2,03,678 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.60 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.07 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
 
पिछले 24 घंटों में 30 लाख 26 हजार 483 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। अब तक देश में 97 करोड़ 14 लाख 38 हजार 553 कोरोना खुराक दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : दशहरे पर पीएम मोदी बोले- राम का मतलब मानवता का अनुसरण