सुखद खबर, चीन में Corona virus के नए मामलों में कमी आई
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। यहां रविवार को 12 नए मामले सामने आए जिनमें 8 संक्रमित लोग विदेश से लौटे चीनी नागरिक हैं। चीन से ही कोरोना वायरस दुनियाभर में फैला है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 82,747 हो गई है, जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हो गई है, 1,031 लोगों का अभी उपचार चल रहा है और 77,084 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ हो जाने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि देश में रविवार को कोविड-19 के 12 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से 8 मामले विदेश से आए संक्रमित लोगों के थे, यानी नए मामलों में कमी आई है।
आयोग ने बताया कि शेष 4 लोग देश में ही संक्रमित हुए हैं। रविवार को देश में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई।
आयोग ने बताया कि रविवार तक विदेशों से आए संक्रमित लोगों के देश में कुल 1,583 इतने मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 841 का उपचार चल रहा है और 43 लोगों की हालत गंभीर है।
उसने बताया कि रविवार को 49 ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें संक्रमित व्यक्तियों में बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। (भाषा)