मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. सुधा मूर्ति Lockdown में बच्चों को देंगी डिजिटल ऑडियो पुस्तक का उपहार
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (10:46 IST)

सुधा मूर्ति Lockdown में बच्चों को देंगी डिजिटल ऑडियो पुस्तक का उपहार

Sudha Murthy
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में लेखिका सुधा मू्र्ति बच्चों के लिए अपनी 
पुस्तक का डिजिटल ऑडियो संस्करण लेकर आ रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनकी यह नवीनतम भेंट बच्चों को कुछ नया करने और सीखने में मदद करेगी।
'हाऊ द ओनियन गॉट इट्स लेयर्स' शीर्षक वाली यह किताब बच्चों के कई सवालों के जवाब देगी। लेखिका की अध्याय श्रृंखला की यह दूसरी किताब है। पहली किताब 'हाऊ द सी बिकेम सॉल्टी' थी।
वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा कि लॉकडाउन के समय अपने घरों में सुरक्षित रहें। चलिए इस समय को कुछ नया करने और सीखने में लगाते हैं। मुझे खुशी है कि मेरी नई पुस्तक 'हाऊ द ओनियन गॉट इट्स लेयर्स' बच्चों के लिए ई-बुक और ऑडियो के रूप में आ रही है। पुस्तक का विमोचन 23 अप्रैल को 'विश्व पुस्तक दिवस' पर होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन को ट्रंप की चेतावनी, Covid 19 की सचाई जानने के लिए भेजना चाहता है एक्सपर्ट्‍स की टीम