शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Case filed against 500 people for celebrating birthday party
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (12:32 IST)

कोरोना काल में महंगी पड़ी जन्मदिन पार्टी, 500 लोगों पर मामला

कोरोना काल में महंगी पड़ी जन्मदिन पार्टी, 500 लोगों पर मामला - Case filed against 500 people for celebrating birthday party
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली में जन्मदिन की पार्टी के लिए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने करीब 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कल्याण डोम्बिवली नगर निगम (केडीएमसी) ने एक बयान में बताया कि देसलेपाडा में 17 और 18 फरवरी की दरमियानी रात जन्मदिन की पार्टी का आयोजन हुआ था।
 
केडीएमसी के वार्ड अधिकारी अक्षय गडगे को शिकायत मिली थी कि एक स्थानीय निवासी का जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और इस दौरान मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन नहीं किया गया।

सूचना मिलने के बाद निगम के अधिकारियों ने परिसर का दौरा किया और पार्टी का आयोजन करने वालों और इसमें शामिल होने वालों समेत करीब 500 लोगों के खिलाफ मनपाडा थाने में शिकायत दी।
 
पुलिस ने आईपीसी की धारा 269 और 270 (संक्रामक बीमारी फैलाने के लिए लापरवाह कृत्य), 188 (लोक सेवक के आदेश का उल्लंघन) तथा आपदा प्रबंधन नियंत्रण नियमों की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डॉ. हर्षवर्धन बोले, कोरोना काल में आयुर्वेदिक दवाओं का कारोबार 50 से 90 प्रतिशत की दर से बढ़ा