• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अब आवाज से होगी कोरोना की जांच, BMC चलाएगा पायलट प्रोजेक्ट
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अगस्त 2020 (09:32 IST)

अब आवाज से होगी कोरोना की जांच, BMC चलाएगा पायलट प्रोजेक्ट

BMC Mumbai | अब आवाज से होगी कोरोना की जांच, BMC चलाएगा पायलट प्रोजेक्ट
मुंबई। देश में कोरोना से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र सरकार कोरोना टेस्टिंग के लिए एक नई तकनीक का प्रयोग करने जा रही है। इस तकनीक में आवाज से ही कोरोना की जांच हो जाएगी। बीएमसी मुंबई में इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाएगा।
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। ठाकरे ने अपने ट्‍वीट में लिखा है कि बीएमसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर आवाज के सैंपल से कोविड-19 की जांच करेगी। बेशक नियमित आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा, लेकिन विश्व स्तर पर परीक्षण की गई तकनीक साबित करती है कि महामारी ने हमें हमारे स्वास्थ्य ढांचे में तकनीक के उपयोग से चीजों को अलग तरह से देखने और विकसित करने में मदद की है। 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य में 12 हजार 248 नए मामले सामने आए हैं और 390 लोगों की मौत हुई है। 1 दिन में 13 हजार 348 मरीज ठीक हुए हैं। नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 332 हो गई है। इसमें से 3 लाख 51 हजार 710 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,757 हो गई है।
ये भी पढ़ें
ट्रांसपोर्टरों के लॉकडाउन से थम गए लाखों ट्रकों के पहिए,फल और सब्जी की सप्लाई पर पड़ेगा असर