जयपुर। राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1169 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52 हजार 497 हो गई जबकि 11 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 789 हो गया।
कहां कितने मामले : चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 127, कोटा में 115, अजमेर में 98, जोधपुर में 79, उदयपुर में 78, चित्तौडगढ़ में 58, सीकर में 57, पाली में 55, राजसमंद में 52, भरतपुर में 46, बाड़मेर में 42, धौलपुर में 39, नागौर में 34, बारां में 34, सिरोही में 31, बीकानेर में 29, अलवर में 26, सवाई माधोपुर में 25, गंगानगर में 26, भीलवाड़ा में 23, करौली में 19, झालावाड़ में 18, बूंदी में 15, जालौर में 11, हनुमानगढ़ में 8, प्रतापगढ़ में 8, दौसा और डूंगरपुर में 5-5, जैसलमेर में 4, झूंझुनू में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। राज्य में आज 11 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें जयपुर और कोटा में चार-चार, नागौर, पाली, जालौर में 1-1 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 789 पहुंच गया है।
सबसे ज्यादा मामले जयपुर में : प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 8060 संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 6482, अलवर में 5163, भरतपुर में 2906, पाली में 3194, बीकानेर में 2557, नागौर में 1703, अजमेर में 2594, कोटा में 2675, उदयपुर में 1643, धौलपुर में 1514, बाड़मेर में 1727, जालौर में 1250, सिरोही में 975, सीकर में 1350, डूंगरपुर में 716, चूरू में 717 संक्रमित हैं। राज्य में एक्टिव मामले 13 हजार 847 हैं।
डेढ़ करोड़ का जुर्माना : जयपुर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने पर अब तक 80916 मामलों में कार्रवाई कर डेढ़ करोड रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला है वहीं लॉकडाउन उल्लंघन पर अब तक कुल 18446 वाहन जब्त करते हुए 1 करोड़ 67 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। (वार्ता)