शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Azam Khan's corona report negative
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (17:58 IST)

आजम खान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, सेहत में हुआ सुधार

आजम खान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, सेहत में हुआ सुधार - Azam Khan's corona report negative
नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के स्वास्थ्य में अब काफी सुधार हुआ है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। 9 मई को उन्हें सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल लाया गया था।

खबरों के मुताबिक, आजम खान की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई। डॉक्टर उन्हें जल्द आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर देंगे। पूर्व मंत्री के कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया था, जिसकी वजह से गुर्दे में दिक्कत बढ़ गई थी। खान का गुर्दा रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला पिछले 14 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे। दोनों 1 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।
ये भी पढ़ें
ममता ने फेल किया केन्द्र सरकार का दांव, CS हुए रिटायर