मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. एपल ने अपने कुछ स्टोरों को फिर बंद किया, अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जून 2020 (16:49 IST)

एपल ने अपने कुछ स्टोरों को फिर बंद किया, अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी

Apple | एपल ने अपने कुछ स्टोरों को फिर बंद किया, अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी
वॉशिंगटन। कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के कारण एपल ने शुक्रवार को अमेरिका के 4 राज्यों में अपने स्टोरों को बंद करने का फैसला किया। दूसरे अमेरिकी रिटेलरों की तरह एपल ने भी मार्च में अमेरिका स्थित अपने सभी स्टोरों को बंद कर दिया था।
 
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह 11 स्टोरों को बंद कर रही है। इनमें से एरिजोना में 7, फ्लोरिडा में 2, उत्तरी कैरोलिना में 2 और दक्षिण कैरोलिना में 1 स्टोर है। इन्हें कुछ सप्ताह पहले ही खोला गया था। इस कदम से यह चिंता बढ़ गई है कि महामारी का असर अर्थव्यवस्था पर अनुमान से ज्यादा लंबा रह सकता है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दूसरे खुदरा विक्रेता भी ऐसा ही फैसला लेंगे या नहीं? हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि यदि स्थानीय अधिकारियों ने मजबूर नहीं किया, तो ज्यादातर स्टोर खुले रहेंगे। (भाषा)