• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. नामों की गफलत को लेकर कोविड-19 के मरीज को ही दे दी छुट्टी!
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जून 2020 (22:06 IST)

नामों की गफलत को लेकर कोविड-19 के मरीज को ही दे दी छुट्टी!

Coronavirus | नामों की गफलत को लेकर कोविड-19 के मरीज को ही दे दी छुट्टी!
गुवाहाटी। कहावत है कि 'नाम में क्या रखा है?', लेकिन जब बात कोरोनावायरस महामारी से जुड़ी हो तो नाम भी बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। असम के दरंग जिले में अधिकारियों को यह बात तब समझ में आई, जब नाम में समानता की वजह से ठीक हुए मरीज की जगह गलती से संक्रमित मरीज को ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह घटना 2 दिन पहले की है, जब मंगलडोई सरकारी अस्पताल में अधिकारी ठीक हो चुके 14 मरीजों को छुट्टी देने के लिए उनके नाम पुकार रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने जैसा नाम सुनकर कोविड-19 संक्रमित एक मरीज आगे आ गया जबकि वास्तव में बीमारी से ठीक उसी के गांव दलगांव सियालमारी से दूसरा व्यक्ति हुआ था।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद गलती से उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल कर्मियों को जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो गया और उसी रात संक्रमित व्यक्ति को वापस अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस भेजी गई।
 
उन्होंने कहा कि संयोग से शुक्रवार को हुई कोविड-19 जांच में उस व्यक्ति में भी संक्रमण नहीं मिला जिसके बाद उसे भी उस व्यक्ति के साथ ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसकी जगह वह गलती से चला गया था। अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि मिलते-जुलते नाम की वजह से और मरीजों के चेहरे मास्क से ढंके होने की वजह से यह गलती हुई।
 
दरंग के उपायुक्त दिलीप कुमार बोरा ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और गलती से अस्पताल से छुट्टी पाने वाले व्यक्ति के घर को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है। उसके परिवार के सदस्यों के नमूने संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि असम में अब तक संक्रमण के 3,600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 2,000 से ज्यादा मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : मुंबई पुलिस के 1,233 कर्मी कोरोनावायरस से हुए ठीक