खुशखबर...इंदौर में दुधमुंही बच्ची से लेकर 87 साल के वृद्ध ने Corona को मात दी
इंदौर। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर (Indore News) में इलाज के बाद 104 और मरीजों ने मंगलवार को इस महामारी को मात दे दी। खास बात यह है कि इनमें 11 महीने की बच्ची से लेकर 87 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होने पर श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) से 104 मरीजों को छुट्टी दी गई।
उन्होंने बताया कि इलाज के बाद महामारी से उबरने वाले इन लोगों में इंदौर के अलावा रतलाम, उज्जैन, गुना, धार, देवास, खंडवा, मंदसौर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ और जबलपुर जिलों के निवासी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में 24 मार्च से 24 अगस्त के बीच कोरोना वायरस के कुल 11,673 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 368 मरीज दम तोड़ चुके हैं, जबकि 8,088 लोग इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई थी, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।
स्वस्थ हुए मरीजों ने शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक और अन्य स्टॉफ की सराहना की है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया। मंगलवार को डिस्चार्ज हुए मरीज कोरोना को परास्त कर विजयी भाव के साथ अपने घरों की और रवाना हुए हैं।