सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. record 1374 coronavirus cases in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (03:12 IST)

Madhya Pradesh Coronavirus Update : सामने आए 1374 नए मामले, 19 की मौत, 12185 एक्टिव केस

Madhya Pradesh Coronavirus Update : सामने आए 1374 नए मामले, 19 की मौत, 12185 एक्टिव केस - record 1374 coronavirus cases in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1 दिन में सर्वाधिक 1374 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 55,695 तक पहुंच गई। 
 
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 19 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,263 हो गई है।
 
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, बड़वानी, सागर, सीहोर, छतरपुर, होशंगाबाद, श्योपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, हरदा, गुना एवं अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 368 मौत इंदौर में हुई हैं।

भोपाल में 264, उज्जैन में 78, सागर में 46, जबलपुर में 67, ग्वालियर में 36, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 265 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 128, ग्वालियर में 143, जबलपुर में 140, नीमच में420 एवं झाबुआ में 40 नए मामले आए।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 55,695 संक्रमितों में से अब तक 42,247 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 12,185 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1074 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 4,505 निषिद्ध क्षेत्र हैं। (भाषा)