रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. वुहान से लौटे 406 भारतीय, Corona virus टेस्ट निगेटिव, घर जाने की दी जाएगी इजाजत
Written By
Last Modified: रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (19:20 IST)

वुहान से लौटे 406 भारतीय, Corona virus टेस्ट निगेटिव, घर जाने की दी जाएगी इजाजत

Corona virus | वुहान से लौटे 406 भारतीय, Corona virus टेस्ट निगेटिव, घर जाने की दी जाएगी इजाजत
नई दिल्ली। चीन के वुहान से लौटे सभी 406 लोगों की अंतिम जांच में उनके कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। इन सभी लोगों को आईटीबीपी के एक पृथक केंद्र में रखा गया है। उन्हें चरणबद्ध तरीके से सोमवार सुबह से छुट्टी दी जाएगी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चिकित्सकों की एक टीम ने शुक्रवार को यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पृथक केंद्र से इन सभी लोगों के नमूने एकत्र किए थे। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सभी लोगों के नमूनों की जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उचित चिकित्सा प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के साथ जारी किए गए परामर्श के आधार पर सभी 406 व्यक्तियों को सोमवार से चरणबद्ध तरीके से छुट्टी दी जाएगी।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर