• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4 news omicron cases in Delhi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (13:06 IST)

दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले, 11 राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हुई

दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले, 11 राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हुई - 4 news omicron cases in Delhi
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश के 11 राज्यों में ऑमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हो गई।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 10 हो गए हैं। इनमें से 1 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9 अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है।
 
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट के 32 मामले मिल चुके हैं। वहीं राजस्थान में 17 मामले मिले हैं। इसके अलावा केरल (5), गुजरात (4), कर्नाटक (3), आंध्र प्रदेश (1), तेलंगाना (2), पश्चिम बंगाल (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) है।

ALSO READ: ओमिक्रॉन की दहशत : मुंबई में 16 दिनों के लिए धारा 144, बंगाल में ममता ने चेताया
मुंबई पुलिस ने कहा है कि शहर में CRPC (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

धारा 144 के तहत पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकते साथ ही सार्वजनिक सभाओं के आयोजन पर भी रोक रहेगी। सार्वजनिक परिवहन का उपयोग केवल वे ही लोग कर पाएंगे जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हो।
 
पुलिस ने यह भी कहा कि किसी आयोजन स्थल पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों को किसी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और कार्यक्रमों के आयोजकों का पूर्ण टीकाकरण होना अनिवार्य होगा।
 
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 18 हजार 602 हो गई। देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 73 मरीज मिले हैं।