शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4.80 lakh vaccines administered in 24 hours
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मार्च 2022 (17:38 IST)

Vaccination: 24 घंटे में लगे 4.80 लाख टीके, कुल 178.90 करोड़ का हुआ वैक्सीनेशन

Vaccination: 24 घंटे में लगे 4.80 लाख टीके, कुल 178.90 करोड़ का हुआ वैक्सीनेशन - 4.80 lakh vaccines administered in 24 hours
नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देशभर में 4 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 178.90 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 4 लाख 80 हजार 144 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही सोमवार सुबह 7 बजे तक 178 करोड़ 90 लाख 61 हजार 887 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।

 
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 4 हजार 362 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 54 हजार 118 रह गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.13 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत रही है।
 
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 9 हजार 620 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 23 लाख 98 हजार 95 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 6 लाख 12 हजार 926 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 77 करोड़ 34 लाख 37 हजार 172 कोविड परीक्षण किए हैं।
ये भी पढ़ें
अब और आसान होगी अमरनाथ यात्रा, यात्रियों के लिए चल सकती हैं बैटरी कारें, प्राइवेट वाहनों के लिए सड़क मार्ग भी होगा तैयार