गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 25 students test Covid positive at school in Tamil Nadu's Tiruppur, samples to be checked for variant
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (17:29 IST)

तमिलनाडु के तिरुपुर के स्कूल में कोरोना का विस्फोट, 25 बच्चे संक्रमण की चपेट में

तमिलनाडु के तिरुपुर के स्कूल में कोरोना का विस्फोट, 25 बच्चे संक्रमण की चपेट में - 25 students test Covid positive at school in Tamil Nadu's Tiruppur, samples to be checked for variant
देश में कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद स्कूल खुलने लगे हैं। लेकिन लगातार बच्चों की संक्रमित होने की खबरों ने डर को बढ़ा दिया है। तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के एक प्राइवेट स्कूल के 25 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कहीं कोई बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित तो नहीं है, इसका पता लगाने के लिए जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। छात्रों और स्टाफ के परिवार के सदस्यों सहित 300 लोगों के नमूनों की कोविड जांच की जाएगा। 2 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
कर्नाटक के हुबली के स्कूल में एक छात्र कोविड पॉजिटिव पाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि छात्र के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल प्रबंधक ने एहतियातन टेस्ट करवाने की अपील की। हमने अब तक 127 छात्रों का टेस्ट किया है। स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज करवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन वैरिएंट से लड़ाई में 50 फीसदी आबादी कैसे बनी सबसे बड़ी चुनौती?