तेलंगाना में Corona के 2,157 नए मामले, 8 लोगों की मौत
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोनावायरस के 2,157 नए मरीज आए जिससे संक्रमण के कुल मामले 3.34 लाख से अधिक हो गए हैं, वहीं 8 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,780 पर पहुंच गई है। एक सरकारी बुलेटिन में 13 अप्रैल को रात 8 बजे तक उपलब्ध जानकारी के आधार पर बुधवार को बताया गया कि वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सबसे अधिक 361, मेडचल मल्काजगिरी में 245 और रंगारेड्डी में 206 मामले आए।
राज्य में 3,34,738 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3,07,499 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। अब भी 25,459 लोग उपचाराधीन हैं। अभी तक कोविड-19 के लिए 1.12 लाख से अधिक नमूने एकत्रित किए जा चुके हैं।
राज्य में मृत्युदर 0.53 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है। अलग से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 20 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है जबकि 3.12 लाख से अधिक लोगों ने 13 अप्रैल तक दूसरा टीका लगवा लिया। (भाषा)