शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 129 new Corona patients found in Indore
Written By
Last Updated : रविवार, 19 जुलाई 2020 (01:24 IST)

इंदौर में Corona का बड़ा खतरा मंडराया, लगातार चौथे दिन सामने आए 100 से ज्यादा नए मामले

इंदौर में Corona का बड़ा खतरा मंडराया, लगातार चौथे दिन सामने आए 100 से ज्यादा नए मामले - 129 new Corona patients found in Indore
इंदौर। शहर में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। शहर में लगातार चौथे दिन 100 से ज्यादा कोरोनावायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव मरीज सामने आए। शनिवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 129 नए पॉजिटिव मरीज मिले। शहर में कुल संक्रमितों की संख्‍या 6035 हो गई है। पिछले 3 दिनों में कोरोना के 136, 129 और 145 नए मामले सामने आए हैं। 24 मार्च को 4 मरीजों से शुरू हुआ आंकड़ा हजारों में पहुंच गया है।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद से 35 लाख से ज्यादा आबादी वाले जिले की सड़कों, सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यस्थलों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना से अब तक 292 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना किल अभियान में मोहल्लों के बाद अब कॉलोनियों से भी कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने आशंका जताई है कि कोरोनावायरस संक्रमण जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में अपने चरम पर होगा। डॉ. जड़िया ने कहा कि इसे देखते हुए हम चिकित्सा इंतजामों की नए सिरे से समीक्षा कर रहे हैं।

डॉ. जड़िया ने कहा कि महामारी के बढ़ते असर को देखते हुए 10,000 से ज्यादा बिस्तर आरक्षित रखने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि सरकारी अधिकारियों को निगरानी के लिए हर जगह तैनात नहीं किया जा सकता और आम लोगों को अपने स्तर पर भी कोविड-19 से बचाव की पूरी सावधानी रखनी होगी। शासन-प्रशासन ने रविवार के अलावा लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया है।

सोमवार से लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के साथ सिंधी कॉलोनी और जेलरोड की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क सहित किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं होने पर कलेक्टर ने निरंजनपुर और चोइथराम मंडी को 22 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
आईएमए का बड़ा बयान, भारत में शुरू हो चुका है कोरोनावायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन