• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 123 new cases of Covid in India
Last Updated : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (17:54 IST)

Corona Update: भारत में कोविड के 123 नए मामले, 4 की मौत

नए स्वरूप और ठंड से मामलों में वृद्धि

Corona Update: भारत में कोविड के 123 नए मामले, 4 की मौत - 123 new cases of Covid in India
Corona India Update: भारत में कोविड (Covid) के 123 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 876 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने नई दिल्ली (New Delhi) में मंगलवार को यह जानकारी दी। सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में वायरस से 4 मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं जिसमें 2 मौतें दिल्ली और 1-1 गुजरात और महाराष्ट्र में हुई हैं।

 
नए स्वरूप और ठंड से मामलों में वृद्धि : पिछले साल 5 दिसंबर तक कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों तक सिमट गई थी लेकिन कोरोनावायरस के नए स्वरूप और ठंड की वजह से संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 5 दिसंबर के बाद 1 दिन में सर्वाधिक 841 मामले 31 दिसंबर को सामने आए थे, जो मई 2021 में आए मामलों का 0.2 प्रतिशत थे।

 
1 दिन में संक्रमण से 3,915 मौतें हुई थीं : देश में कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान 7 मई 2021 को देश में 1 दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मौतें हुई थीं। देशभर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग 4 वर्ष में कोविड से करीब 4.50 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
यूएई राष्ट्रपति से गले मिलकर बोले मोदी, यूएई में घर जैसा लगता है