रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
  6. छुड़ाएँ कुकर के दाग-धब्बे
Written By ND

छुड़ाएँ कुकर के दाग-धब्बे

Cooking tips | छुड़ाएँ कुकर के दाग-धब्बे
ND

- प्रेशर कुकर में लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए कुकर में पानी, 1 चम्मच वॉशिंग पावडर व आधा नींबू डालकर उबाल लें। बाद में झांवा (बर्तन साफ करने की जाली) से हल्का रगड़कर साफ करें। प्रेशर-कुकर नए जैसा चमकने लगा।

- बर्तनों पर जमे मैल को साफ करने के लिए पानी में थोड़ा-सा सिरका व नींबू का रस डालकर उबाल लें। मैल छूट जाएगा।

- पीतल के बर्तन साफ करने के लिए नींबू को आधा काट लें व इस पर नमक छिड़ककर बर्तनों पर रगड़ने से वे चमकने लगते हैं।

- चिकनाई वाले बर्तनों को साफ करने के लिए सिरका कपड़े में लेकर रगड़ें, फिर साबुन से अच्छी तरह धोएँ। चिकनाई दूर हो जाएगी।