सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
  6. मठरी बनाएँ खस्ता
Written By WD

मठरी बनाएँ खस्ता

Mathari Namkin | मठरी बनाएँ खस्ता
ND

दही जम जाने पर उसे बार-बार खोल कर मत देखिए, हवा लगने के कारण दही पानी छोड़ देगा।

मठरी या गुझिया बनाना हो तो मैदा, सूजी को गुनगुने पानी से गूंधे, वे खस्ता व नरम बनेगी।

बेसन की बर्फी बनाते वक्त बेसन में थोड़ी-सी सूजी मिला दें। बर्फी स्वादिष्ट बनेगी।

कमल ककड़ी को जल्दी गलाने के लिए उसमें पालक के कुछ पत्ते डाल दें।

मूँग की दाल का हलवा बनाते समय थोड़ा-सा बेसन मिला दीजिए, दाल जल्दी भुन जाएगी।

दालमखानी, राजमा, छोले इस प्रकार की सब्जियाँ बनाते समय थोड़ा-सा खड़ा गरम मसाला उबलते वक्त ही डालने से सब्जी का स्वाद बढ़ेगा।

पकौड़िया बनाते समय बेसन में दो प्याज पीसकर डालने से पकौड़ियों का स्वाद दो गुना हो जाएगा।