रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By WD

टिप्स बड़े काम के

टिप्स बड़े काम के -
ND

- सबसे पहले तो आप अपने रसोई घर में नजर दौड़ा कर देखें की वहाँ कोई सामान बेवजह तो नहीं पड़ा है। अमूमन घरों में बेकार हो चुके या काम में न आने वाले टोस्ट, अवन आदि को भी रसोई से हटाया नहीं जाता, तो उसी सामान को रसोई में रखे जो ठीक हो और जिनकी जरूरत हो।

- अगर फ्रिज रसोई में ही रखा है तो उसे डाइनिंग टेबल के पास लगावा दें।

मिक्सर, ग्राइंडर को रसोई में एक कोने में साफ जगह पर रखें जहाँ से स्विच बोर्ड पास हो और पानी की छिंटे न पहुँचे।

- छोटी अलमारी में भी रख सकती है ताकि जरूरत पड़ने पर ही निकाल सकें।

- इसके अलावा रोजाना काम में आने वाली चीजों को बाहर ही रखें। बाकी कम काम में आने वाला सामान, आप रसोई की अलमारियों और दराजों में रख सकती हैं।

- कप, बर्तन आदि को रखने के लिए स्टील का रैक आदि का प्रयोग बेहतर रहता है। संभव हो तो इसे दीवार पर अटैच करवा दें, इससे रसोई घर में ज्यादा जगह बचेगी।