सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By WD

झूठे बर्तन रखें धोकर...

झूठे बर्तन रखें धोकर... -
ND

अगर रसोईघर में कॉकरोच-कीड़ों का अंबार लगा हो तो छः महीने में एक बार पेस्टीसाइड का छिड़काव करें। अथवा हर आठ दिन में एकाध बार लक्ष्मण रेखा दीवारों पर घूमा दें।

रात को बर्तनों को सिंक में रखने से पहले उसमें बचा हुआ खाना डस्टबिन में जरूर डाले दें इससे रसोईघर में होने वाले कॉकरोंचों-कीड़ों से छुटकारा मिल जाएगा।

बचे हुए चावल में दही, रवा, नमक तथा गर्म पानी डालकर पीस लें। अब इससे मजेदार इडली बन सकती है।