रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By ND

चाइनीज फूड के टिप्स

चाइनीज फूड के टिप्स -
- चाइनीज फूड बनाने में कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है।

- अजीनोमोटो का उपयोग लगभग सभी चाइनीज फूड बनाने में किया जाता है। इसकी मात्रा का ध्यान रखना जरूरी है।
ND

- चाइनीज फूड बनाते समय गैस चालू रखकर कभी-भी नींबू का रस नहीं डालना चाहिए।

- नूडल्स को उबालने का वक्त सावधानी रखें। वहा ज्यादा पके नहीं। बल्कि थोड़ा कड़ा-कड़ा व खुला-खुला हो।

- चाइनीज फ्राइड राइस के लिए भी चावल को थोड़ा खुला-खुला पकाएँ।