रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By ND

कैसे माइक्रो करें सामग्री

कैसे माइक्रो करें सामग्री -
ND

* सामान्यतया माइक्रोवेव में तापमान सेंटीग्रेड में दिया जाता है जो 900 सेंटीग्रेड तक होता है। 900 हाईहेस्ट, 700 हाई, 450 मीडियम तथा 300 से 180 के बीच का तापमान लो की श्रेणी में आता है। यदि आपको किसी रेसिपी में हाईहेस्ट माइनस 50 करना है तो आप हाईहेस्ट 900 में से 50 डिग्री कम कर देंगी अर्थात आपको भोजन 850 डिग्री पर पकाना है।

* कुछ माइक्रोवेव में तापमान फारेनहाइट में दिया जाता है जिसमें सर्वाधिक तापमान 100 डिग्री, 80 डिग्री हाई, 60 डिग्री मीडियम व 40 से 20 डिग्री का लो होता है। और यदि आपको भोजन हाईहेस्ट माइनस 50 पर बनाना है तो आप 50 डिग्री पर भोजन बनाएँगी।

* दो कटोरी परमल, पोहा, मखाना को 1 से 2 मिनट तथा मूँगफली दाने, काजू, बादाम आदि को आधा चम्मच तेल व नमक बुरककर 3 से 4 मिनट माइक्रो करें।