रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By WD

कैसे करें फ्रिज का उपयोग

कैसे करें फ्रिज का उपयोग -
ND
- फ्रिज का उपयोग करते समय ये बात मुख्य रूप से ध्यान में रखें। फ्रिज में फूल रखने से फूलों में उपस्थित छोटे-बड़े कीड़े, बैक्टीरिया आदि फ्रिज में रखे भोज्य पदार्थों को प्रदूषित कर सकते हैं। अतः फूलों, मालाओं को पोलिथिन में रखें।

- दूध में जमी मलाई को एक तरफ करने के लिए मुँह से फूँकना सर्वथा अनुचित है, क्योंकि मुँह से निकली वायु से वायरस आदि दूध में सीधे प्रवेश पा सकते हैं।




- चाँदी के वरक से सजी मिठाई का उपयोग स्वास्थ्य की दृष्टि से उचित नहीं क्योंकि चाँदी के स्थान पर शीशे आदि की मिलावट आम बात है।

- आटे की पूरी को नरम बनाना हो तो उसमें थोड़ा-सा मैदा और एक टेबल स्पून शक्कर डालकर गूँधें।