शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कॉन्टिनेंटल फूड
  4. Orange Cake
Written By

नववर्ष पर बनाएं ऑरेंज शरबत का यमी-यमी 'ऑरेंज केक', पढ़ें 5 सरल टिप्स

नववर्ष पर बनाएं ऑरेंज शरबत का यमी-यमी 'ऑरेंज केक', पढ़ें 5 सरल टिप्स। Excellent Orange Cake - Orange Cake
सामग्री- 
 
2 कटोरी मैदा, ऑरेंज शरबत 1/2 कटोरी, पिसी शकर 1/2 कटोरी, बेकिंग पावडर 2 चम्मच, मक्खन 1 कटोरी, दूध 2 कप, पाव कप कटे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता, किशकिश आदि), मीठा सोड़ा 1/2 चम्मच। 
 
विधि- 
 
* सबसे पहले मैदा, बेकिंग पावडर व मीठा सोड़ा एक साथ छान लें। 
 
* अब मक्खन व पिसी शकर को मिलाकर खूब अच्छी तरह फेट लें, तब तक फेंटें जब तक यह हल्का व फूला ना हो जाए। 
 
* फिर मैदा, दूध, ऑरेंज शरबत, मक्खन सभी डालकर अच्छी तरह मिला लें और कुछ कटे मेवे भी मिला दें। 
 
* तत्पश्चात केक टिन में मक्खन लगाकर तैयार सामग्री डालकर ओवन में 20-25 मिनट के लिए रख दें। ऊपर से शेष बचे मेवे भी बुरका दें। 
 
* ठंडा होने पर आइसिंग करके ऑरेंज शरबत के यमी-यमी 'ऑरेंज केक' से नया साल मनाएं।