नए साल पर बनाइए डिलीशियस वॉलनट कटोरी केक
नया साल उमंगों, खुशियों और मस्ती का दिन...! इस अवसर पर केक की बात न हो तो मजा अधूरा है। तो फिर देर किस बात की, घर में वॉलनट कटोरी केक बनाएं और सबको खिलाएं।
सामग्री-
1/2 कटोरी वॉलनट (अखरोट), 1 कटोरी मैदा, 1/4 कटोरी नारियल पावडर, 1/2 कटोरी पिसी चीनी, 1 गिलास दूध, 1 कटोरी मक्खन, 1 चम्मच वनीला एसेंस, 1 चम्मच मीठा सोड़ा, 1 चम्मच बेकिंग पावडर।
विधि-
* वॉलनट/अखरोट को छीलकर मिक्सी में दरदरा पीस लें।
* फिर मैदा, बेकिंग पावडर, मीठा सोड़ा छान लें।
* मक्खन में शकर डालकर अच्छी तरह फेंट लें।
* दूध में मैदा, अखरोट पावडर, मक्खन, दूध, वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह फेंट लें।
* अब केक टिन में मक्खन लगाकर घोल डालें, ऊपर से नारियल पावडर व अखरोट डालकर ओवन में 20-25 मिनट बेक करें।
* ठंडा होने पर 1 कटोरी से काटें और डिलीशियस वॉलनट कटोरी केक सर्व करें।