• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कॉन्टिनेंटल फूड
  4. Cake recipe
Written By

कोरोना काल में बदल रही है क्रिसमस केक की पसंद, हेल्दी केक को मिल रही है प्राथमिकता

कोरोना काल में बदल रही है क्रिसमस केक की पसंद, हेल्दी केक को मिल रही है प्राथमिकता - Cake recipe
इस बार कोरोना काल में लोगों की खान-पान को लेकर पसंद बदल गई है। इस बार तुलसी, लौंग, दालचीनी के केक डिमांड बढ़ गई है। सर्द भरे इस मौसम में सेहत का ध्यान रखते हुए आइए बनाते हैं हेल्दी केक, पढ़ें सरल विधि... 
 
सामग्री : 
 
1 कप मैदा, 1/2 चम्मच पिसा हुआ जायफल, 1/2 चम्मच अदरक (पिसा हुआ), 6 बड़े चम्मच पिघला हुआ मक्खन, 1/2 कप कैस्टर शुगर, 2 बड़े चम्मच क्रीम, 1/2 चम्मच वनिला एसेंस, 1 चम्मच बैकिंग पावडर, 3 बड़े चम्मच दूध, 3 बड़े चम्मच खांड, 1 चुटकी नमक, दाल शक्कर (पिसी हुई) 1 चुटकी, आइसिंग शुगर 2 चम्मच। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले ओवन को 180 सेंटीग्रेड पर गरम कर लें। मक्खन में कैस्टर अथवा शुगर मिलाकर खूब फेंटें और क्रीमी कर लें। क्रीम में एसेंस मिलाकर फेंटें तथा एक और रख दें। मैदा, बैकिंग पावडर, नमक, जायफल व दाल शक्कर को छानकर उसमें मक्खन व क्रीम का मिश्रण मिला दें, फिर दूध से मुलायम गूंथ लें। 
 
अब मैदे के मिश्रण से एक-तिहाई भाग निकालकर उसमें खांड डाल दें। फिर केक टिन में सेट करके तीस मिनट बेक कर लें। बेक्ड केक को बीस मिनट ठंडा होने रख दें, फिर शेष गूंथे मैदे को चाकू से केक के आसपास लगा दें और ओवन में पुनः रखकर बीस मिनट बेक कर लें। आइसिंग शुगर में थोड़ा गरम पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और केक के ऊपर सजाकर पेश करें।

ये भी पढ़ें
Easy Cake Tips : क्रिसमस पर हेल्दी केक बनाने के 16 आसान टिप्स