रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. बाल दिवस
  4. Funny jokes for kids on children's day
Written By

बाल दिवस पर बच्चों के लिए 5 मजेदार चुटकुले

Funny jokes
1
एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो ?
 
दूसरे बच्चे ने कहा - हां, अगर वह हिन्दी और अंग्रेजी में लिखी हो तो... हा हा हा
------------------- 
पिता अपने बेटे से - देखों बेटा, जुआ नहीं खेलते। यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।
 
बेटा - बस, पिताजी... मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा।  हा हा हा
------------------- 
3
एक तोता एक कार से टकरा गया, तो कार वाले ने उसे उठाया और पिंजरे में डाल दिया। दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला, आईला.. जेल..
 
कार वाला मर गया क्या... हा हा हा
------------------- 
एक छोटी सी लड़की ने अपनी मां से पूछा - मम्मी, आपने कहा था कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं?
 
मम्मी - हां बेटी, कहा था।
 
लड़की - कल रात डैडी, काम वाली को कह रहे थे कि वह तो परी हैं। वह कब उड़ेगी मम्मी?
 
मम्मी लड़की से - सुबह होते ही उड़ जाएगी...  हा हा हा
------------------- 
छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला : पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं।
 
पिता - कैसे बेटा?
 
बच्चा - मैं फेल हो गया हूं। अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी। हा हा हा
------------------- 
समाप्त
ये भी पढ़ें
डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद जरूरी हैं ये 20 टिप्स