बुधवार, 24 दिसंबर 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. बाल दिवस
  4. Bal Diwas Poem
Written By

बाल दिवस पर कविता : नेहरू चाचा तुम्हें सलाम

बाल दिवस
प्रभात' 
नेहरू चाचा तुम्हें सलाम
अमन-शांति का दे पैगाम
 
जग को जंग से बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
जन्मदिवस बच्चों के नाम
नेहरू चाचा तुम्हें सलाम  
देश को दी हैं योजनाएं
लोहा और इस्पात बनाए
 
बांध बने बिजली निकाली
नहरों से खेतों में हरियाली
 
प्रगति का दिया इनाम
नेहरू चाचा तुम्हें प्रणाम
ये भी पढ़ें
सर्द मौसम में रखेंगे ख्याल, योगासन और प्राणायाम, ये रहे 8 बेहतरीन टिप्स