मंगलवार, 25 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. At least 10 Naxals, including senior commander, neutralised in Chhattisgarh
Last Updated : गुरुवार, 11 सितम्बर 2025 (19:08 IST)

Chhattisgarh में बड़ा नक्सली एनकाउंटर, 10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी मोडम बालाकृष्णन भी मारा गया

Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार को हुई एक मुठभेड़ में माओवादी नेता मोडम बालकृष्ण उर्फ ​​मनोज समेत 9 अन्य नक्सलियों को मार गिराया गया। खबरों के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है, इसलिए संख्‍या बढ़ सकती है। मीडिया खबरों के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो ने नक्सलियों को ढेर किया। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस भी शामिल है। 
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस अभियान में "विशेष कार्य बल (एसटीएफ), कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई - कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन) और अन्य राज्य पुलिस इकाइयों के जवान इस अभियान में शामिल हैं। रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है।
एनकाउंटर में सीसी मेंबर माडेमबालाकृष्ण उर्फ बालन्ना उर्फ रामचंद्र उर्फ राजेंद्र उर्फ गोलकोंडा राजेंद्र उर्फ चिन्नी उर्फ मनोज के मारे जाने की खबर है और उसकी उम्र 58 वर्ष है। बालाकृष्ण तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था। खबरों के मुताबिक उस पर 1 करोड़ का इनाम घोषित था। Edited by : Sudhir Sharma 
 
ये भी पढ़ें
नेपाल में तख्तापलट के पीछे एक और कहानी, कौन हैं हृदयेन्द्र शाह और क्या है राज परिवार से इनका संबंध